कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने बांटे विकास कार्यों की राशि के चेक
कहा- विकास कार्यों के लिए बिना किसी बाधा के दिए जा रहे फंड
संगरूर, 23 जून (निस)
शहीद उधम सिंह की धरती सुनाम विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने देंगे और विकास कार्यों के लिए बिना किसी बाधा के फंड दिए जा रहे हैं ताकि यह हलका एक आदर्श हलका बनकर उभरे। ये विचार आज कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी, पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने सुनाम हलके के उपली, बडरुखां और कुलार खुर्द गांवों में विकास कार्यों के लिए चेक वितरित करने के लिए आयोजित सादे प्रभावी कार्यक्रम में भाग लेते हुए व्यक्त किए।
बडरुखां गांव में उन्होंने पंचायत की आम बैठक में भी भाग लिया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उपली गांव में गंदे पानी की निकासी के लिए करीब 14 लाख 60 हजार रुपये का चेक दिया गया, जिसके तहत 01 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन भी बिछाई जानी है। इसी प्रकार, गांव बडरुखां में गलियों सहित विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग 47 लाख रुपये तथा गांव कुलार खुर्द में सीवरेज निकासी परियोजना के लिए 47 लाख रुपये दिए गए हैं।
अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद से अब तक गांव उपली को लगभग 2 करोड़ 90 लाख रुपये तथा गांव बदरुख को लगभग 8 करोड़ रुपये विकास कार्यों के लिए दिए गए हैं, जिनमें से कई परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं तथा शेष पर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। इस मौके पर बीडीपीओ गुरदर्शन सिंह, जंगीर सिंह सरपंच उपली, अवतार तारी उपली, कुलदीप सिंह व अन्य मौजूद रहे।

