व्यापारी का फिल्मी स्टाइल में अपहरण 50 लाख मांगे, 7 लाख लेकर छोड़ा
संगरूर, 24 अक्तूबर (निस)
लुटेरों ने संगरूर के एक व्यापारी का अपहरण कर उससे 50 लाख की फिरौती मांगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार संगरूर-बरनाला हाईवे पर 4-5 नकाबपोश लुटेरों ने संगरूर के एक व्यापारी का अपहरण कर लिया और उससे 50 लाख की फिरौती मांगी। घटना की जानकारी देते हुए संगरूर के व्यापारी यशपाल ने बताया कि उसके भतीजे विक्रम की बठिंडा में बुलेट मोटरसाइकिल की एजेंसी है। वह शाम करीब 7 बजे बठिंडा से संगरूर लौट रहा था। तभी बड़बर के पास एक अज्ञात वाहन ने उसकी इनोवा गाड़ी के पीछे टक्कर मार दी और उसकी गाड़ी को रोक लिया। इस दौरान 4-5 नकाबपोश उनकी गाड़ी में चढ़ गए और उनका अपहरण कर उनसे 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी। यशपाल के अनुसार उनके भतीजे को नकाबपोश लुटेरों ने खेतों में छिपा दिया। उनके भतीजे ने घर फोन कर बताया कि गाड़ी खराब हो गयी है, इसलिए पैसे भेजो। घर में रखे 7 लाख रुपए भेजने के बाद लुटेरों ने उक्त रुपए ले लिए और उनके भतीजे को धूरी के पास गाड़ी सहित छोड़ दिया।
इस संबंध में जब एसएसपी संदीप मलिक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि धनौला थाने में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही उक्त लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।
