मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Bus Strike in Punjab : पंजाब में सड़कों पर नहीं उतरी परिवहन की बसें, अड्डों पर यात्रियों की भीड़ जमा; चेहरे पर दिखी परेशानी

7 से 9 अप्रैल तक पूरे पंजाब में सरकारी बसों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 3 अप्रैल।

Advertisement

Bus Strike in Punjab : पंजाब में आज पनबस, पंजाब रोडवेज व पीआरटीसी की बसें दो घंटे के लिए बंद रही। इस कारण बस अड्डों पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

कर्मचारी संगठनों ने कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग करते हुए राज्य के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारी संगठनों ने ऐलान किया है कि अगर सरकार ने 4 दिन में उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया तो 7 से 9 अप्रैल तक पूरे पंजाब में सरकारी बसों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा।

कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने कच्चे कर्मचारियों को पक्का तरने व वेतन वृद्धि का आश्वासन तो कई बार दिया, लेकिन अभी तक कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया। पिछले कई सालों से सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है। अब हमने फैसला किया है कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो 3 दिन तक बसों का संचालन पूरी तरह ठप कर दिया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Bus StrikeBus Strike in PunjabDainik Tribune newsHindi Newslatest newsPRTCPUNBUSPunjab Bus StrikePUNJAB ROADWAYSदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज