ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बस अड्डा बचाओ संघर्ष कमेटी ने दिया एक हफ्ते का अल्टीमेटम

बठिंडा, 28 अप्रैल/निस बस अड्डा बचाओ संघर्ष कमेटी ने पंजाब सरकार और प्रशासन को अपना फैसला रद्द करने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। समिति ने कहा कि अगर फैसला रद्द नहीं किया तो जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।...
Advertisement

बठिंडा, 28 अप्रैल/निस

बस अड्डा बचाओ संघर्ष कमेटी ने पंजाब सरकार और प्रशासन को अपना फैसला रद्द करने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। समिति ने कहा कि अगर फैसला रद्द नहीं किया तो जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। संघर्ष समिति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एजेंडा रखा और लोगों से संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। समिति के नेताओं ने डिप्टी कमिश्नर के खिलाफ तीखे तेवर अपनाए और शहरी हलके से विधायक जगरूप सिंह गिल की चुप्पी पर सवाल उठाए। नेताओं ने स्पष्ट किया कि चूंकि किसान व मजदूर फसल कटाई में व्यस्त हैं, इसलिए प्रशासन को लगता है कि मुट्ठीभर लोग आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन आने वाले दिनों में संघर्ष कमेटी अपने कंधों की ताकत से अधिकारियों को दिखा देगी कि बठिंडा के लोग कैसे हैं।

Advertisement

समिति नेता गुरप्रीत सिंह आर्टिस्ट ने बस स्टैंड को वर्तमान स्थान पर ही रखने के फायदे तथा शहर से कई किलोमीटर दूर ले जाने के नुकसान के बारे में जानकारी दी। छात्र नेता प्रियंका अरोड़ा व एडवोकेट बिशनदीप कौर ने कहा कि मौजूदा बस स्टैंड हजारों छात्रों, वकीलों व आम लोगों के लिए वरदान है, जिसके हटने से समाज के हर वर्ग को परेशानी होगी। इस मौके पर पंजाब प्रदेश ट्रेड यूनियन, क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन, डेमोक्रेटिक राइट्स सभा, पंजाब खेत मजदूर यूनियन, पेंशनर्स एसोसिएशन, समर्थ वेलफेयर सोसायटी, कुल हिंद किसान सभा, ज्वेलर्स एसोसिएशन, बस अड्डा मार्केट एसोसिएशन, बीकेयू डकौंदा, भगत सिंह मार्केट एसोसिएशन, कोर्ट रोड एसोसिएशन, अकाली दल से बबली ढिल्लो, पार्षद राज कुमार, पंकज भारद्वाज, डॉ. अजीतपाल सिंह, बग्गा सिंह, जोरा सिंह नसराली व एडवोकेट सुदीप सिंह मौजूद रहे।

Advertisement