मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कोर्ट जा रहे वकील पर बरसायीं अंधाधुंध गोलियां

अमृतसर जिले में सुबह एक वकील को गोली मार दी। जिले के जंडियाला गुरु में सोमवार की सुबह जब वकील अपने घर से कोर्ट के लिए निकला तो पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने कार में घुस कर उस...
Advertisement

अमृतसर जिले में सुबह एक वकील को गोली मार दी। जिले के जंडियाला गुरु में सोमवार की सुबह जब वकील अपने घर से कोर्ट के लिए निकला तो पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने कार में घुस कर उस पर गोलियां बरसा दीं। पीड़ित की पहचान लखविंदर सिंह के रूप में हुई है, जो अपने घर से अमृतसर कोर्ट जा रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे तीन युवकों ने उनकी कार पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। हमले में वकील गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अमृतसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरुआती जांच में यह मामला सुनियोजित साजिश का लग रहा है। घायल वकील के भाई व पूर्व सरपंच ने बताया कि आज सुबह लखविंदर जल्दी घर से निकले थे। आज कोर्ट में फाइल अधिक लगी थी। लेकिन रास्ते में ही तीन युवकों ने उन्हें घेरकर फायरिंग की। उनकी बाजू पर तीन गोलियां लगी हैं। घटना के बाद उनकी कार आगे बंद दुकानों के साथ टकरा गई। घटना की जानकारी मिलते ही जंडियाला पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Advertisement
Show comments