राजपुरा, 5 जुलाई (निस)
नगर कौंसिल बनूड़ की ओर से शनिवार को यहां दो नशा तस्करों के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर से कार्रवाई की गई। इस दौरान पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तैनात रहे। एसएसपी वरुण शर्मा ने कहा कि राज्य में नशे के खिलाफ मुहिम में लगातार सफलता हो रही है। उन्होंने बताया कि दो नशा तस्करों मोहन सिंह उर्फ मोगली व सुरजीत सिंह ने वार्ड नम्बर चार में नाजायज निर्माण किया हुआ था, जिसको गिराने की नगर कौंसिल की ओर से कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के प्रबंध किये। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों की ओर से नाजायज तरीके से किये गये निर्माण को नगर निगम, नगर कौंसिल व नगर पंचायत या ग्राम पचायत की ओर से जब गिराने के लिये पुलिस के पास सूचना आती है तो पुलिस सुरक्षा प्रदान करने व व्यवस्था बनाये रखने के लिये तैनात की जाती है। उनके अनुसार आराेपियों पर राजपुरा व बनूड़ में हेरोइन व अन्य नशीले पदार्थों को रखने के आरोप में पांच केस दर्ज हैं। इस मौके पर एसपी वैभव चौधरी, डीएसपी राजपुरा मनजीत सिंह, एसएचओ बनूड़ अर्शदीप शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।