Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मलौद में अवैध रूप से बने नशा तस्कर के घर पर चला बुलडोजर

Bulldozer runs on the house of a drug smuggler built illegally in Malaud
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

समराला, 20 जून (निस) : पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाए गए 'युद्ध नशों के विरुद्ध' अभियान के तहत नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई युद्धस्तर पर जारी है। इस अभियान के तहत शुक्रवार को खन्ना के एसपी (हेडक्वार्टर) तेजवीर सिंह हुंदल के नेतृत्व में कस्बा मलौद के एक नशा तस्कर के घर को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। बताया गया है कि कथित तस्कर ने इस मकान का निर्माण नगर पंचायत मलौद से मंजूरी लिए बिना अवैध रूप से किया गया था।

इस मौके पर नगर पंचायत मलौद के कार्यकारी अधिकारी हरनरिंदर सिंह शेरगिल ने बताया कि कथित नशा तस्कर ने म्यूनिसिपल एक्ट का उल्लंघन कर मकान का अवैध निर्माण किया था, और इस मकान का कोई नक्शा नगर पंचायत मलौद से मंज़ूर नहीं करवाया गया था। म्यूनिसिपल एक्ट के तहत इस मकान को ध्वस्त करने के लिए 4 नोटिस भी भेजे गए थे। इसलिए आज पुलिस पार्टी के साथ मिलकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

Advertisement

नशा तस्कर के घर पर की कार्रवाई

खन्ना के एसपी (हेडक्वार्टर) तेजवीर सिंह हुंदल ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा नशों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि कथित नशा तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग-अलग 3 मामले दर्ज हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह दो दिन पहले ही जेल से बाहर आया है।

पुलिस अधिकारी ने नशा तस्करों को सख्त चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि वे नशा बेचने का काम छोड़ दें, अन्यथा उनके खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

युवा पीढ़ी को गुमराह किया: हुंदल

तेजवीर सिंह हुंदल ने कहा कि नशा तस्करों ने प्रदेश की युवा पीढ़ी को गुमराह किया है और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार पंजाब की युवा पीढ़ी को बचाने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। उन्होंने लोगों से अपील की कि नशा कारोबारियों की शिकायत अपने निकटतम पुलिस स्टेशन में करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में शुरू की गई 'युद्ध नशों के विरुद्ध' मुहिम निरंतर जारी रहेगी और नशा तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अब पंजाब में नशा तस्करों के लिए कोई जगह नहीं है।

यह उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए नशों के खिलाफ अभियान की क्षेत्रवासियों ने भरपूर सराहना की और पंजाब सरकार, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया।

इस मौके पर डीएसपी पायल हेमंत मल्होत्रा, डीएसपी सीएडब्ल्यूसी करमवीर तूर, सिविल प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Advertisement
×