ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Bulldozer action in Punjab: पंजाब में ड्रग माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, घर पर चला बुलडोजर

Bulldozer action in Punjab: पिछले तीन सालों से ड्रग तस्करी में सक्रिय था सोनू
नशा तस्कर के घर पर चला बुलडोजर।
Advertisement

चंडीगढ़, 25 फरवरी (ट्रिन्यू)

Bulldozer action in Punjab: पंजाब सरकार की "वॉर ऑन ड्रग्स" मुहिम के तहत पुलिस और प्रशासन ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी में कल देर रात तलवंडी गांव के कुख्यात ड्रग तस्कर सोनू के घर पर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया गया।

Advertisement

सोनू पिछले तीन सालों से ड्रग तस्करी में सक्रिय था और उस पर पहले से ही छह एफआईआर दर्ज हैं। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में उसके अवैध रूप से बनाए गए घर को ध्वस्त कर दिया गया।

पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने नशे के कारोबार से जुड़े अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई के साथ ही तस्करों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।

इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। स्थानीय लोगों ने सरकार की इस कार्रवाई की सराहना की और उम्मीद जताई कि इससे नशे के कारोबार पर लगाम लगेगी। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी ड्रग माफिया को बख्शा नहीं जाएगा।

Advertisement
Tags :
Bulldozer action in PunjabHindi NewsPunjab drug actionpunjab newsPunjab war against drugsपंजाब नशा एक्शनपंजाब नशे के खिलाफ जंगपंजाब में बुलडोजर एक्शनपंजाब समाचारहिंदी समाचार