Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बीएसएफ हर चुनौती से निपटने में सक्षम : डीजी चौधरी

ऑपरेशन सिन्दूर के जांबाजों को किया सम्मानित
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मणिपुर में विशेष अभियान चलाने वाले डीआईजी के बर्डी को ‘डीजी स्टार’ से नवाजते डीएस चौधरी।
Advertisement

भारत द्वारा पाकिस्तान के विरूद्ध चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को बीएसएफ की तरफ से सम्मानित किया गया। हाल ही में सीमा पर सफलतापूर्वक अंजाम दिए गए ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के बाद सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी (आईपीएस) ने गुरदासपुर सीमा क्षेत्र का दौरा किया और ऑपरेशन के परिणामस्वरूप उभरी सुरक्षा चुनौतियों एवं बल की तैयारियों की समीक्षा की।

यह ऑपरेशन हाल के दिनों में पाकिस्तान से हो रही घुसपैठ और ड्रग तस्करी की कोशिशों को विफल करने में निर्णायक साबित हुआ है। ऑपरेशन के तहत सीमा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सर्च, निगरानी और घेराबंदी अभियान चलाए गए थे, जिनमें बीएसएफ के जवानों ने कुशलता और अद्वितीय साहस का प्रदर्शन किया।

Advertisement

दौरे के दौरान डीजी चौधरी ने महिला प्रहरियों के लिए बनाए गए नए बैरक का उद्घाटन किया। उनके साथ एडीजी सतीश एस़ खंडारे तथा आईजी पंजाब फ्रंटियर डॉ़ अतुल फुलज़ेले भी उपस्थित रहे। इसके बाद फ्रंटियर मुख्यालय, जालंधर में आयोजित ‘प्रहरी सम्मेलन’ में महानिदेशक ने ऑपरेशन सिन्दूर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीआईजी जेके बर्डी को मणिपुर के अशांत इलाकों में विशेष अभियान के दौरान दिखाए गए नेतृत्व के लिए ‘डीजी स्टार’ से नवाजा गया।

इस अवसर पर जवानों से रूबरू होते हुए महानिदेशक डीएस चौधरी ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर ने साबित कर दिया कि बीएसएफ न केवल सजग है, बल्कि हर चुनौती से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। बल की निष्ठा, अनुशासन और दक्षता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हमें जवानों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा, क्योंकि एक सशक्त बल ही देश की सीमाओं को सुरक्षित रख सकता है।

Advertisement
×