मामूली विवाद को लेकर भाई ने भाई की हत्या
संगरूर, 8 जुलाई (निस)संगरूर जिले में छोटे भाई द्वारा बड़े भाई की हत्या का मामला सामने आया है। इस संबंध में मूनक थाने में केस दर्ज किया गया है। इस संबंध में मूनक थाने के कार्यवाहक प्रमुख सुरिंदर कुमार शर्मा ने बताया कि कर्मजीत सिंह (52) पुत्र नसीब सिंह निवासी मान्याणा की पत्नी सरोज वाला ने मूनक थाने में बयान लिखवाया कि उसका पति कर्मजीत और उसका देवर कर्म सिंह चचेरे भाई हैं और मान्याणा में अलग-अलग गांवों में रहते हैं। चार-पांच साल पहले कर्मजीत सिंह का अपने देवर करम सिंह के साथ किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया था। दो दिन पहले रात को करीब साढ़े 11 बजे करण सिंह उसके पति करमजीत सिंह को गाली दे रहा था, जिसे देखते ही उसने पास में पड़ी लकड़ी का टुकड़ा उठाकर करमजीत सिंह के मुंह मारा, जिससे वह जमीन पर गिर गया और आरोपी फरार हो गया। जब तक घर वाले करमजीत सिंह को संभालते तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।