3 साल से नाबालिग साली से दुराचार कर रहा था जीजा
लुधियाना में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति पर अपनी ही 17 वर्षीय नाबालिग साली को नशा देकर उसके साथ रेप करने का आरोप लगा है। इस हैवानियत का खुलासा किसी और ने नहीं, बल्कि आरोपी की पत्नी और पीड़िता की बहन ने ही किया। घटना का पता चलने पर भड़के लोगों ने आरोपी जीजा को पकड़कर उसकी धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।
पीड़िता की बहन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी को 13 साल हो चुके हैं और उसके तीन बच्चे हैं। उसका पति पिछले 3 साल से उसकी छोटी बहन को नशीली दवाएं दे रहा था। महिला ने बताया कि जब रात को वह सो जाती थी, तो पति उसकी बहन के साथ रेप करता था। उसने यह भी शक जताया कि आरोपी ने पहले उसकी बहन का गर्भपात भी करवाया है।
महिला के अनुसार बृहस्पतिवार रात जब उसने अपनी बहन को गुमसुम और डरा हुआ देखा तो उसे शक हुआ। उसका पति भी आपत्तिजनक अवस्था में था। जब उसने सख्ती से पूछा तो 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली उसकी बहन ने रोते हुए सारी आपबीती सुना दी।
जब पीड़िता की बहन आरोपी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने कैलाश नगर पुलिस चौकी पहुंची, तो वहां भी जमकर हंगामा हुआ। आरोपी और उसका भाई वहां पहुंच गए और महिला को धमकाने लगे। यह देखकर वहां मौजूद लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने आरोपी जीजा और उसके भाई की जमकर पिटाई कर दी।