एक किलो 20 ग्राम हेरोइन सहित जीजा-साला गिरफ्तार
थाना सदर जलालाबाद की पुलिस ने केस दर्ज किया
Advertisement
अबोहर, 15 जून (निस)फाजिल्का पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ चलाई जा रही विशेष मुहिम के तहत सीआईए स्टाफ की पुलिस ने 1 किलो 20 ग्राम हेरोइन सहित दो युवकों को काबू किया है। जो आपस में जीजा-साला है। थाना सदर जलालाबाद की पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिला पुलिस प्रमुख गुरमीत सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस पार्टी गश्त के दौरान फाजिल्का-फिरोजपुर रोड से 01 किलोमीटर दूर नहर के पास पहुंची तो उन्होंने एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर डीएल-04 सीआर-8747 को नशीले पदार्थ होने के शक पर रोका और गाड़ी की तलाशी ली। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान कंडक्टर सीट के नीचे कपड़े में लिपटे पैकेट से 1 किलो 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दोनों नशा तस्करों की पहचान गुरमीत सिंह और सुरजीत सिंह के रूप में हुई है। इसके बाद थाना सदर जलालाबाद की पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक दृव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement