जमीन विवाद में भाई-भाभी की हत्या, आरोपी काबू
बठिंडा, 9 जनवरी (निस) बठिंडा पुलिस ने 2 दिन पहले रामपुरा फूल कस्बे के नजदीक गांव बडयाला में पति-पत्नी की तेजधार हथियारों से की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। इस दंपति का कातिल कोई और नहीं बल्कि छोटा...
बठिंडा, 9 जनवरी (निस)
बठिंडा पुलिस ने 2 दिन पहले रामपुरा फूल कस्बे के नजदीक गांव बडयाला में पति-पत्नी की तेजधार हथियारों से की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। इस दंपति का कातिल कोई और नहीं बल्कि छोटा भाई निकला। पुलिस ने मामले में मृतक के भाई को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार बरामद कर लिया गया।
पुलिस का कहना है कि गांव के बाहर बुजुर्ग दंपत्ति अकेले रहते थे। उनकी विवाहित बेटी ने देर शाम जब अपने माता-पिता को फोन किया तो किसी ने फोन नहीं उठाया तो वह चिंतित हो गई। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी गयी तो मामला सामने आया कि उनकी हत्या हो गई। पुलिस ने जांच शुरू की । पूछताछ करते सामने आया कि उनका जमीन विवाद था। पिछले कई सालों से इस मसले को लेकर लड़ाई-झगड़ा चलता आ रहा था। जिसके चलते भाई बिक्रम सिंह ने पहले अपनी भाभी अमरजीत कौर की हत्या कर घर में छिप गया, कुछ समय बाद किताब सिंह दूध लेकर आया और फिर उसकी तेजधार हथियार से हत्या कर दी। एसएसपी ने बताया कि अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड लिया जाएगा।

