‘एक दिन, डीसी/एसएसपी दे संग’ पहल के तहत मेधावी छात्र मिले एसएसपी से
समराला, 29 मई (निस)
पंजाब सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ’एक दिन, डीसी/एसएसपी दे संग’ के तहत जिले के तीन मेधावी छात्रों—अमनदीप कौर, तरनवीर सिंह और निहारिका गुजराल—को सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) खन्ना, डॉ. ज्योति यादव बैंस के साथ एक पूरा दिन बिताने का अवसर मिला।
रेजिडेंशियल स्कूल फॉर मेरिटोरियस स्टूडेंट्स की अमनदीप कौर और शहीद-ए-आजम सुखदेव थापर गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल ऑफ एमिनेंस की निहारिका गुजराल ने 12वीं की परीक्षा में 98.40% अंक हासिल किए, जबकि गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेखेवाल के तरनवीर सिंह ने 98% अंक प्राप्त किए। इन छात्रों ने एसएसपी खन्ना के साथ एक दिन बिताकर पंजाब पुलिस की कार्यप्रणाली को करीब से समझने का विशेष अवसर पाया। दिन की शुरुआत एसएसपी डॉ. ज्योति यादव बैंस द्वारा छात्रों के गर्मजोशी से स्वागत और उनके आई.पी.एस. अधिकारी बनने के प्रेरणादायक सफर को साझा करने के साथ हुई। उन्होंने सेवा के दौरान आने वाली चुनौतियों, समर्पण और जुनून के बारे में बताया और छात्रों को दृढ़ निश्चय व मेहनत के साथ अपने सपनों को पाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अनुशासन, परिश्रम और जनसेवा के महत्व को रेखांकित किया, जिससे छात्रों पर गहरा प्रभाव पड़ा।