परदेस में टूटी सांस, 15 दिन बाद शव पहुंचा वतन
गुरदासपुर के गांव गिल मंझ निवासी 40 वर्षीय रणजीत सिंह का पार्थिव शव शुक्रवार को दुबई से अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचा। वह पिछले चार वर्षों से दुबई में काम कर रहा था और 4 जुलाई को हार्ट अटैक से...
अमृतसर हवाई अड्डे पर रणजीत सिंह के पार्थिव शरीर को परिवार को सौंपते हुए ट्रस्ट के पंजाब अध्यक्ष सुखजिंदर सिंह हेर, शिशपाल सिंह, मनप्रीत संधू व अन्य। (इनसेट रणजीत सिंह का फाइल फोटो) -निस
Advertisement
गुरदासपुर के गांव गिल मंझ निवासी 40 वर्षीय रणजीत सिंह का पार्थिव शव शुक्रवार को दुबई से अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचा। वह पिछले चार वर्षों से दुबई में काम कर रहा था और 4 जुलाई को हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई थी।
सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट के डॉ. एस.पी. सिंह ओबरॉय ने बताया कि शव को अमृतसर एयरपोर्ट पर ट्रस्ट के पंजाब अध्यक्ष सुखजिंदर सिंह हेर व अन्य सदस्यों ने प्राप्त कर परिवार की उपस्थिति में मुफ्त एंबुलेंस सेवा से गांव भेजा। रणजीत के शव को भारत भेजने का सारा खर्च उसकी कंपनी ने वहन किया। डॉ. ओबरॉय ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति के आकलन के बाद रणजीत की पत्नी को मासिक पेंशन दी जाएगी। ट्रस्ट अब तक 418 युवाओं के शव विदेशों से स्वदेश ला चुका है। परिवार व गांववालों ने डॉ. ओबरॉय और उनकी टीम का इस मदद के लिए आभार जताया।
Advertisement
Advertisement
×