मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Bomb Threat : जालंधर के 11 स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मची अफरा-तफरी; पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान

स्कूल अधिकारियों ने ईमेल की जानकारी पुलिस के साथ साझा की
Advertisement

Bomb Threat : जालंधर के 11 स्कूलों को आज बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल प्राप्त हुए। इससे अफरा-तफरी मच गई और अभिभावक अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूलों के बाहर जमा होने लगे। सबसे पहले सूचना देने वाले 3 स्कूल सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, आईवी वर्ल्ड स्कूल और संस्कृति केएमवी स्कूल थे। बाद में, आठ अन्य स्कूलों ने भी इसी तरह की धमकियां मिलने की सूचना दी।

स्कूल अधिकारियों ने ईमेल की जानकारी पुलिस के साथ साझा की, जिन्होंने तुरंत तलाशी अभियान शुरू कर दिया। दोपहर के आसपास स्कूल बंद कर दिए गए। स्कूल अधिकारियों ने बच्चों के स्कूल छोड़ने तक उनसे कोई जानकारी साझा नहीं की। स्कूलों ने अभिभावकों को व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर स्कूल जल्दी बंद होने की सूचना दी। सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की ओर से अभिभावकों को भेजे गए संदेश में लिखा था कि आपको सूचित किया जाता है कि आज, 15 दिसंबर को स्कूल आधे दिन के लिए खुला रहेगा।

Advertisement

सभी विद्यार्थियों के लिए छुट्टी का समय सुबह 11:55 बजे होगा। कृपया किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। संबंधित अधिकारियों द्वारा स्कूल परिसर का पूरी तरह से निरीक्षण किया गया है। किसी भी प्रकार का खतरा या जोखिम नहीं पाया गया है। एहतियात के तौर पर, हम बच्चों को जल्दी घर भेज रहे हैं। सभी स्कूल बसें और वैन सामान्य रूप से चलेंगी। जो अभिभावक अपने बच्चों को स्वयं लेने आ रहे हैं, वे निर्धारित समय पर आराम से आ सकते हैं। आपके बच्चे हमारे साथ सुरक्षित हैं।

साइबर अपराध टीमों ने दर्ज की एफआईआर

उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल और पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। अब तक 11 स्कूलों ने धमकी भरे ईमेल मिलने की सूचना दी है। हमारी साइबर अपराध टीमों ने एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल, ईमेल असली नहीं लग रहे हैं क्योंकि वे एक ही प्रारूप में हैं। हमारी टीमें उनके स्रोत की जांच कर रही हैं। ये ईमेल अमृतसर में मिले ईमेलों के समान हैं। एहतियात के तौर पर हमने पीएपी परिसर से अतिरिक्त टीमें बुलाई गई हैं।

Advertisement
Tags :
bomb threatCyber Crime InvestigationDainik TribuneDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEmergency ClosureHindi NewsJalandhar policeJalandhar Schoolslatest newsParents Concernpunjab newsSchool SafetySchool ThreatsThreat Emailsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजदैनिक ट्रिब्यून हिंदी न्यूजहिंदी खबरहिंदी समाचार
Show comments