मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा बॉबी गिरफ्तार

चंडीगढ़, 19 जुलाई (निस) पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल (एसएसओसी) ने बुधवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक गुर्गे को गिरफ़्तार किया, जो मोहाली, चंडीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को धमकी भरी कॉल करके फिरौती की...
Advertisement

चंडीगढ़, 19 जुलाई (निस)

पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल (एसएसओसी) ने बुधवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक गुर्गे को गिरफ़्तार किया, जो मोहाली, चंडीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को धमकी भरी कॉल करके फिरौती की माँग करता था। गिरफ़्तार किये गए आरोपी की पहचान कश्मीर सिंह उर्फ बॉबी शूटर (24) के तौर पर हुई है, जो पटियाला के गाँव घंगरोली का रहने वाला है और पेशे से टैक्सी चालक है। पुलिस टीमों ने उसके पास से दो कारतूस समेत एक देसी पिस्तौल भी बरामद किया है।

Advertisement

एआईजी अश्वनी कपूर ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सम्बन्धित होने का दावा करने वाले व्यक्ति की तरफ से जबरन वसूली के धमकी भरे फ़ोन कॉल सम्बन्धी कई रिपोर्टों के बाद, जांच शुरू की थी। उन्होंने कहा कि एडवांस इंटेलिजेंस एकत्रित करके पुलिस ने बॉबी को खन्ना से काबू करने में कामयाबी हासिल की। एआईजी कपूर ने बताया कि कश्मीर उर्फ बॉबी चंडीगढ़, मोहाली और अन्य आसपास के इलाकों में नाइट क्लबों और बार मालिकों समेत अमीर व्यक्तियों को धमका कर जबरन वसूली करता था।

Advertisement
Tags :
गिरफ्तार,गुर्गाबिश्नोईलॉरेंस
Show comments