फरीदकोट में ब्लैकमेल गिरोह का पर्दाफाश, 3 महिलाओं सहित 6 गिरफ्तार
पुलिस ने वसूले गए 8 लाख रुपये भी बरामद किए
Advertisement
थाना सदर फरीदकोट पुलिस ने एक कारोबारी को ब्लैकमेल करके 8 लाख रुपये रुपये वसूलने के मामले में 3 महिलाओं सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 8 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पूर्व सरपंच हरनीत सिंह घुदुवाला, राजविंदर सिंह पप्पू सिमरेवाला, वरिंदर सिंह निवासी गांव संगतपूरा, परमजीत कौर निवासी गांव पहलूवाला, लवप्रीत कौर निवासी फरीदकोट और नवदीप कौर निवासी कोटकपूरा के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार, राधा कृष्ण धाम ट्रस्ट का सदस्य व व्यापारी के पास 9 नवंबर को एक महिला का फोन आया था। फोन पर बात करते हुए उसने कहा कि उनके राधा कृष्णा धाम आश्रम में गलत काम हो रहे हैं और उसके पास इसके सबूत हैं। महिला ने व्यापारी को डेंटल कॉलेज के पास मिलने के लिए बुलाया। मुलाकात के दौरान नवदीप कौर उसकी गाड़ी में बैठ गई। वह कोई वीडियो नहीं दिखा सकी और विदेश जाने के लिए 2-3 लाख की मदद मांगने लगी। व्यापारी ने उसे कार से उतार दिया। इसके बाद अन्य आरोपी सक्रिय हो गए और उन्हें नुकसान पहुंचाने, वीडियो वायरल करने और झूठा मामला दर्ज करने की धमकियां देने लगे। आरोपियों ने लड़की को कार में बैठाने से रिश्ता टूटने के आरोप में कार्रवाई करने की धमकी दी और राजीनामा के लिए 15 लाख की मांग की। उन्होंने व्यापारी से 8 लाख रुपये वसूल लिए। कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने गिरोह में शामिल 3 महिलाओं सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे 8 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं। एसपी जोगेश्वर सिंह ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ थाना सदर में केस दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Advertisement
Advertisement
