ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बीकेयू सिद्धूपुर ने किसानों की मांगों को लेकर डीसी लुधियाना को सौंपा मांग पत्र

समराला, 2 मई (निस) भारतीय किसान यूनियन (सिद्धूपुर) ने प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुई फसल क्षति, विशेष रूप से गेहूं और सब्जियों की भरपाई को लेकर किसानों की मांगों से संबंधित मांग पत्र लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से...
भारतीय किसान यूनियन (सिद्धूपुर) द्वारा किसानों की मांगों को लेकर डीसी लुधियाना को मांग पत्र सौंपा गया। -हप्र
Advertisement

समराला, 2 मई (निस)

भारतीय किसान यूनियन (सिद्धूपुर) ने प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुई फसल क्षति, विशेष रूप से गेहूं और सब्जियों की भरपाई को लेकर किसानों की मांगों से संबंधित मांग पत्र लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से पंजाब सरकार को सौंपा। मांग पत्र में यह भी मांग की गई कि खनौरी और शंभू मोर्चों पर सरकार द्वारा चलाए गए बुलडोज़रों के कारण किसानों की संपत्ति को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जाए। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए किसान नेता गुरदीप सिंह चाहल ने बताया कि हाल ही में हुई ओलावृष्टि के कारण गेहूं, सब्जियों और हरे चारे की फसलें बुरी तरह से नष्ट हो गईं। राज्यभर में आग लगने की कई घटनाओं में हजारों एकड़ गेहूं की फसल जल गई, जिससे किसानों को जान-माल और आर्थिक नुकसान हुआ। इसके अलावा कुछ जगहों पर ‘करणाल बंट’ नामक बीमारी के कारण भी गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने पंजाब सरकार से अपील की कि गिरदावरी करवाकर मुआवजे की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में डाली जाए। मांग पत्र के जरिए उन्होंने यह भी कहा कि खनौरी और शंभू मोर्चों पर पुलिस ज़बरदस्ती के दौरान किसानों की जो ट्रालियां, चारपाई, बिस्तर, एसी, कूलर, गैस सिलेंडर, चाय पत्ती आदि समान चोरी हुआ, उसकी अब तक भरपाई नहीं की गई। इस मौके पर उनके साथ स्वर्णजीत सिंह घुलाल, मलकीत सिंह घुलाल, अवतार सिंह राणवां, गुरिंदर सिंह जुड़ाहा, करमजीत सिंह कोट आगा, बलराज सिंह रामपुर, गुरजीत सिंह दोराहा, हरदीप सिंह गोसल, रजवंत सिंह गिल, जसमेल सिंह भमां और सतनाम सिंह शेरगढ़ आदि किसान नेता मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement