भाकियू एकता उगराहां ने दारापुर टोल प्लाजा करवाया फ्री
मोगा, 17 फरवरी (निस)
भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की प्रदेश कमेटी के फैसले के अनुसार जिला कमेटी मोगा द्वारा शनिवार को दारापुर टोल प्लाजा पर्ची मुक्त करने के लिए जिला महासचिव गुरमीत सिंह किशनपुरा की अध्यक्षता में धरना लगाया गया। धरने को संबोधित करते जिला वित्त सचिव बलौर सिंह ने घलकलां व ब्लाक मोगा-2 के अध्यक्ष इकबाल सिंह सिंघावाला ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने दिल्ली में चले किसान आंदोलन के समय किसानों की मांगें लिखित रूप में मानी थीं, लेकिन आज उन्हीं मांगों को मानने की बजाय टालमटोल की नीति अपनाई जा रही है। इस मौके पर गुरदेव सिंह किशनपुरा, जगजीत सिंह मद्दोके, गुरदास सिंह सेखा, सारंगजीत सिंह, गुरधीर सिंह, लखवीर सिंह, जगदेव सिंह, हरबंस कौर, गुरमेल कौर किशनपुरा, अजीत सिंह, जसविंदर सिंह, छिंदा घलकलां, सुखजीत सिंह लंडेके, हरिंदर कौर, वजीर सिंह, सुरजीत सिंह, जगसीर सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।