उपचुनाव में भाजपा की जीत सियासी बदलाव लाएगी : जाखड़
लुधियाना, 2 जून (निस)
भाजपा प्रत्याशी जीवन गुप्ता ने सोमवार को लुधियाना (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़, केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और लुधियाना जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान उनके साथ रहे।
नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले रैली को संबोधित करते हुए भाजपा की पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि लुधियाना उपचुनाव में भाजपा की जीत पंजाब में राजनीतिक बदलाव की दिशा तय करेगी। उन्होंने कहा कि लुधियाना के कृषि वैज्ञानिकों ने हरित क्रांति लाकर देश से भुखमरी को खत्म किया था, अब यहां से भाजपा उम्मीदवार को सफल बनाकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को खदेड़ना होगा।
इस अवसर पर केंद्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार जीवन गुप्ता को निर्णायक जीत दिलाने का आग्रह किया।
आखिरी दिन आठ ने किया नामांकन
लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए अंतिम दिन 8 लोगों ने नामांकन-पत्र दाखिल किए। जिला चुनाव अधिकारी हेमांशू जैन ने बताया कि सोमवार को भाजपा के उम्मीदवार जीवन गुप्ता और कवरिंग उम्मीदवार सुनीता रानी ने नामांकन पत्र दाखिल किए। शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) से नवनीत कुमार के अलावा पांच निर्दलीय उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। उन्होंने बताया कि कुल 22 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।