पंजाब में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए भाजपा के सेवादार आ गए तुहाडे द्वार अभियान के अंतर्गत लगाए जा रहे जन-कल्याण शिविरों और कैंपों को स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने देते हुए कहा कि जैसे ही बाढ़ की स्थिति सामान्य होगी, केंद्र सरकार द्वारा गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, दलितों, महिलाओं और युवाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही जन कल्याण की योजनाओं को पंजाब भर में हर वर्ग के पास से पहुंचाने के लिए प्रदेश भर में कैंप लगाएंगे।जाखड़ ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बाढ़ ग्रस्त इलाकों में भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता दौरा कर लोगों की मुश्किलें दूर करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रहे है। इसी के चलते यह समाज भलाई के कैम्प कुछ समय के लिए स्थगित किए हैं।