मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लोकतंत्र को कमजोर कर रही भाजपा : डी राजा

मोहाली में सीपीआई की रैली, लाल झंडों से रंगी सब्जी मंडी
चंडीगढ़ में सीपीएम की रैली में मंच पर मौजूद पार्टी नेता। -निस
Advertisement
मोहाली के फेज 11, सेक्टर 65-ए की सब्जी मंडी का नजारा रविवार को पूरी तरह लाल रंग में डूबा हुआ था। आसमान में लहराते लाल झंडे और धरती पर बैठे हजारों लोगों ने मंडी के पूरे शेड को मानो लाल नदी बना दिया।यह जनसभा सीपीआई के 25वें महासम्मेलन के पहले दिन आयोजित की गई। सम्मेलन में देशभर से लगभग 900 प्रतिनिधि आए। सम्मेलन का आयोजन किसान भवन चंडीगढ़ में किया जा रहा है।

सभा को सीपीआई के महासचिव डी राजा, राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर, पंजाब सीपीआई सचिव बंत सिंह बराड़ और राष्ट्रीय परिषद सदस्य हरदेव अर्शी, जग रूप सिंह, निर्मल सिंह धालीवाल सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि 25वां महासम्मेलन मौजूदा खतरनाक परिस्थितियों में देश के भविष्य का रास्ता तय करेगा।

Advertisement

डी राजा ने पंजाब में आई बाढ़ से हुई तबाही से प्रभावित हुए परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह लोकतंत्र को कमजोर करने, लोगों को बांटने और फासीवादी नीतियों को आगे बढ़ाने में लगी हुई है।

अमरजीत कौर ने कहा कि भाजपा सरकार मजदूरों के अधिकार छीनकर सबकुछ कॉरपोरेट घरानों को सौंपना चाहती है, लेकिन मज़दूर वर्ग और उनके साथी इन योजनाओं को विफल करेंगे।

सभा में बेरोज़गारी, मज़दूर-किसान समस्याएं, महिलाओं के अधिकार, बाढ़ प्रभावितों को मुआवज़ा और दुकानदारों के नुकसान की भरपाई जैसी मांगें उठाई गईं।

 

 

Advertisement
Show comments