लोकतंत्र को कमजोर कर रही भाजपा : डी राजा
सभा को सीपीआई के महासचिव डी राजा, राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर, पंजाब सीपीआई सचिव बंत सिंह बराड़ और राष्ट्रीय परिषद सदस्य हरदेव अर्शी, जग रूप सिंह, निर्मल सिंह धालीवाल सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि 25वां महासम्मेलन मौजूदा खतरनाक परिस्थितियों में देश के भविष्य का रास्ता तय करेगा।
डी राजा ने पंजाब में आई बाढ़ से हुई तबाही से प्रभावित हुए परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह लोकतंत्र को कमजोर करने, लोगों को बांटने और फासीवादी नीतियों को आगे बढ़ाने में लगी हुई है।
अमरजीत कौर ने कहा कि भाजपा सरकार मजदूरों के अधिकार छीनकर सबकुछ कॉरपोरेट घरानों को सौंपना चाहती है, लेकिन मज़दूर वर्ग और उनके साथी इन योजनाओं को विफल करेंगे।
सभा में बेरोज़गारी, मज़दूर-किसान समस्याएं, महिलाओं के अधिकार, बाढ़ प्रभावितों को मुआवज़ा और दुकानदारों के नुकसान की भरपाई जैसी मांगें उठाई गईं।