मनोरंजन कालिया के निवास पर ग्रेनेड हमले के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन
राजपुरा, 8 अप्रैल (निस)
बीती रात पंजाब के भाजपा नेता व पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के निवास पर शरारती तत्वों की ओर से ग्रेनेड हमला करने के विरोध में पार्टी ने राजपुरा में प्रदर्शन किया। भाजपा इलाका प्रभारी जगदीश जग्गा की अगुवाई में टाउन के टाहली वाला चौक पर मुख्यमंत्री भगवंत मान का पुतला फूंका गया। इससे पहले पंजाब सरकार व मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुये भाजपा इलाका प्रभारी जगदीश जग्गा ने बताया कि आज पंजाब में कानून व्यवस्था बुरी तरह से खराब हो चुकी है, पहले पुलिस चौकियों पर थानों पर बम फेंके गये थे अब पुलिस स्टेशन से मात्र 100 गज दूर मनोरंजन कालिया के निवास पर ई रिक्शा पर सवार शरारती तत्वों ने ग्रेनेड से हमला किया है। इससे लगता है कि पंजाब में जब से दिल्ली में फेल हुये आप नेताओं ने डेरा डाला है, वे सरकार पर कब्जा कर इसे चला रहे हैं और उसी दिन से पंजाब में इस तरह के हमले अब तेज होते जा रहे हैं। जिस प्रदेश में पुलिस स्टेशन व नेता सुरक्षित नहीं है, उस प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस पद पर रहने का हक नहीं रह जाता । मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस पद से इस्तीफा दे देना चाहिये। इस मौके पर रूपिंदर रूपी,डॉ. नंद लाल शर्मा, अमरजीत सिंह, शेखर चौधरी, यश टंडन, ओम प्रकाश, जुगल पबरेजा,नत्थू राम, वीना रानी सहित अन्य महिलाएं भी इस मौके पर मौजूद थीं।