जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनावों को लेकर भाजपा ने की रणनीति बैठक
जिला परिषद और ब्लॉक समिति की आगामी सीटों पर चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने रणनीति बैठक आयोजित की। बैठक भाजपा इलाके प्रभारी जगदीश जगा की अगुवाई में उनके कार्यालय में हुई, जिसमें चाली गांवों के मौजूदा और पूर्व सरपंच, पंच, ब्लॉक समिति सदस्य और अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक में चर्चा की गई कि पंजाब सरकार की ओर से दिसंबर महीने में ब्लॉक समिति और जिला परिषद के चुनाव करवाए जाने की संभावना है। राजपुरा में ब्लॉक समिति की 23 और जिला परिषद की दो सीटों पर चुनाव होने हैं। जगदीश जगा ने उपस्थित सदस्यों को निर्देश दिया कि जो भी उम्मीदवार चुनाव लड़ना चाहता है, वह अपने नाम दो दिनों के भीतर बनाई गई टीम को सौंपें। इसके बाद एक से अधिक उम्मीदवार होने पर सहमति बनाकर चुनाव मैदान में उतारा जाएगा ताकि अधिक से अधिक सीटों पर जीत हासिल की जा सके।
जगा ने कहा कि सभी सदस्य एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और जो भी उम्मीदवार चुनाव में उतरेगा, उसकी पूरी मदद करेंगे ताकि पार्टी भारी बहुमत से जीत हासिल कर सके। बैठक में आए सभी माननीय सदस्यों ने इस निर्णय का समर्थन किया और चुनावों में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया।
