ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए BJP ने जीवन गुप्ता को बनाया उम्मीदवार

लुधियाना, 31 मई (ट्रिन्यू) Ludhiana West by-election: लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आखिरकार अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। पार्टी ने वरिष्ठ नेता जीवन गुप्ता को चुनाव मैदान में...
परिवार के साथ जीवन गुप्ता। ट्रिब्यून
Advertisement

लुधियाना, 31 मई (ट्रिन्यू)

Ludhiana West by-election: लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आखिरकार अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। पार्टी ने वरिष्ठ नेता जीवन गुप्ता को चुनाव मैदान में उतारा है। उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि से महज दो दिन पहले पार्टी की ओर से यह फैसला लिया गया है।

Advertisement

भाजपा द्वारा जीवन गुप्ता को टिकट दिए जाने के बाद पार्टी के पुराने और अनुभवी नेताओं ने इस निर्णय पर संतोष जताया है। पार्टी के कोर कमेटी सदस्यों का कहना है कि यह निर्णय वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान है, और इससे कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, लुधियाना पश्चिम उपचुनाव 19 जून को कराया जाएगा। नामांकन की अंतिम तिथि 2 जून है, जबकि पर्चों की जांच 3 जून को होगी। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 5 जून है। मतदान 23 जून को होगा।

यह उपचुनाव आम आदमी पार्टी (AAP) के मौजूदा विधायक गुरप्रीत बासी गोगी के निधन के कारण हो रहा है। भाजपा नेताओं को उम्मीद है कि जीवन गुप्ता के मैदान में उतरने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsJeevan GuptaLudhiana west bypollpunjab newsजीवन गुप्तापंजाब समाचारभाजपालुधियाना पश्चिम उपचुनावहिंदी समाचार