2027 में पंजाब में बनेगी भाजपा की सरकार : अनुराग ठाकुर
वरिष्ठ भाजपा नेता और सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि 2027 के पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह से सक्रिय है और भाजपा पंजाब में सरकार बनाएगी। उन्होंने संगरूर में भाजपा कार्यालय में मीडिया से संबंधित होते हुए कहा कि पंजाब की मौजूदा सरकार से लोग निराश और दुखी हैं। शिरोमणि अकाली दल के साथ चुनावी गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में पार्टी हाईकमान ने फैसला करना है। जब उनका ध्यान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के उस बयान की ओर दिलाया गया, जिसमें युवाओं को जबरन अमेरिका से भेजे जाने को प्रोत्साहित न करने की बात कही गई है तो उन्होंने कहा कि यह बयान उनके ध्यान में नहीं है। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा चुनाव एक साथ कराने से न केवल चुनावों की संख्या कम होगी बल्कि समय और संसाधनों की भी बचत होगी बल्कि प्रशासन की दक्षता बढ़ाने और आर्थिक स्थिरता को मजबूत करने में भी मदद मिलेगी। ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने संसद में ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक पेश किया, जिसे संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेजा गया है। इस मौके पर पार्टी के स्थानीय वरिष्ठ नेता ललित गर्ग एडवोकेट, मनिंदर सिंह कपियाल, साइना राजपूत, गुरप्रीत सिंह थेल्स के अलावा अमरजीत सिंह बडरुख भी मौजूद थे।