भाजपा प्रत्याशी गुप्ता ने आशु के पैर छुए, दोनों लगे गले
वीरेन्द्र प्रमोद/निस
लुधियाना, 19 जून
लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। अधिकारियों ने बताया कि कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं आई। अधिकारियों के अनुसार शाम 5 बजे तक 49. 07 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। कुल 14 उम्मीदवार मैदान में थे , उनमें कांग्रेस से भारत भूषण आशु, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी से संजीव अरोड़ा, भारतीय जनता पार्टी से जीवन गुप्ता और शिरोमणि अकाली दल-बादल से परुपकार सिंह घुम्मन प्रमुख थे। चारों मुख्य राजनीतिक दलों ने जोरदार प्रचार किया। राष्ट्रीय नेताओं सहित चारों दलों के वरिष्ठ नेता प्रचार और रोड शो में शामिल हुए। मौजूदा आप विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी के निधन के कारण उपचुनाव करवाया गया।
सत्तारूढ़ आप के लिए सीट बरकरार रखना चुनौती बन गया है, वहीं विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस और भाजपा ने यहां जीत की संभावना को देखते हुए पूरी ताकत झोंक दी । वोटों की गिनती 23 जून को होगी। आज मतदान के दौरान कुछ उत्साहवर्धक दृश्य भी देखने को मिले। एक बूथ के बाहर भाजपा के जीवन गुप्ता कांग्रेस उम्मीदवार आशु के पैर छूते और दोनों एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए। एक अन्य बूथ के बाहर अकाली दल के परुपकर सिंह घुम्मन कांग्रेस उम्मीदवार की पत्नी ममता आशु के पैर छूते नजर आए।
एजेंसी के अनुसार वोट डालने से पहले अरोड़ा ने फिल्लौर में गुरुद्वारा, मंदिर और दरगाह पीर में मत्था टेका। संवाददाताओं से बातचीत के दौरान अरोड़ा ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘कृपया मतदान करने के लिए आएं और आज अधिक से अधिक मतदान करें।’’ कांग्रेस उम्मीदवार भारत भूषण आशु, भाजपा उम्मीदवार जीवन गुप्ता और शिअद के परुपकार सिंह घुम्मण ने भी वोट डाला। मतदान शुरू होने से पहले, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मतदाताओं से उपचुनाव में वोट डालने की अपील की। मान ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘लुधियाना पश्चिम के मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। अपने क्षेत्र के विकास और प्रगति के लिए आप अपना कर्तव्य निभाएं।