ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Bir Singh Apology गुरु तेग बहादुर की शहादत पर आयोजित कार्यक्रम में डांस से विवाद, गायक बीर सिंह ने मांगी माफी

गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी वर्षगांठ पर श्रीनगर में हुए सरकारी आयोजन में पंजाबी गाने पर डांस के दृश्य सामने आने के बाद विवाद गहरा गया है। तीखी आलोचना झेलने के बाद कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सूफी गायक...
सूफी गायक बीर सिंह। -ट्रिब्यून फोटो
Advertisement

गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी वर्षगांठ पर श्रीनगर में हुए सरकारी आयोजन में पंजाबी गाने पर डांस के दृश्य सामने आने के बाद विवाद गहरा गया है। तीखी आलोचना झेलने के बाद कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सूफी गायक बीर सिंह ने अकाल तख्त से माफी मांग ली है।

यह कार्यक्रम पंजाब सरकार के भाषा विभाग द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें गुरु तेग बहादुर के जीवन, बलिदान और आध्यात्मिक योगदान पर संगोष्ठी रखी गई थी। कार्यक्रम में शामिल लोगों के डांस करते वीडियो वायरल होने के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने कड़ी आपत्ति जताई।

Advertisement

भाषा विभाग ने स्पष्टीकरण देते हुए आमंत्रण पत्र साझा किया है, जिसमें बिरे सिंह को केवल गुरबाणी और सूफी गायन के लिए आमंत्रित किया गया था। विभाग के निदेशक ने इस प्रकरण पर सीधे जवाब देने से इनकार किया, लेकिन बिरे सिंह के माफीनामे की प्रति मीडिया को जारी की है।

 

Advertisement
Tags :
Bir Singh ApologyGuru Tegh BahadurSGPCSGPC protestगुरु तेग बहादुरडांस विवादबिरे सिंह माफी