अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दंपति घायल
बरनाला के भदौड़ में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सुखपुरा मौड़ निवासी जसवीर सिंह पत्नी जसवीर कौर के साथ गांव आ रहा था। इस दौरान रास्ते में किसी अज्ञात गाड़ी ने बाइक...
Advertisement
बरनाला के भदौड़ में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सुखपुरा मौड़ निवासी जसवीर सिंह पत्नी जसवीर कौर के साथ गांव आ रहा था। इस दौरान रास्ते में किसी अज्ञात गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान पीछे से आ रही स्कार्पियो जीप भी हादसे को देखकर बैलेंस खोकर पलटें खाकर रोड के किनारे पलट गई। हादसे में हरप्रीत सिंह निवासी गिल कोठे जो कि गाड़ी चला रहा था, उसे हल्की चोेटें आई हैं, वहीं स्कॉर्पियो भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद एकत्र हुए लोगों ने घायलों काे अस्पताल पहुंचाया। एएसआई महिंदर सिंह ने बताया कि बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद अज्ञात चालक फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Advertisement
Advertisement
×