ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कंडाघाट में बस से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत

Bike collided with bus in Kandaghat, two youths died
दो युवकों की मौत
Advertisement
सोलन, 1 जून (निस)सोलन के कंडाघाट पुलिस थाना के तहत रविवार को बाइक और बस की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है। बाइक सवार मृतक युवकों की पहचान नीरज शर्मा (27), गांव लदेहडा, भौरंज हमीरपुर व सूरज नागरे (25)निवासी वार्ड-2 सुनहू, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रविवार को कांगड़ा के रहने वाले सूरज का जन्मदिन भी था, जिसे सेलिब्रेट करने के लिए वह अपने दोस्त नीरज शर्मा के साथ शिमला जा रहा था।

जैसे ही वह कंडाघाट से कुछ आगे ओल्ड पेट्रोल पंप पर पहुंचा तो यह सडक़ हादसा हो गया। इस सडक़ हादसे का सबसे पहले पता आसपास गुजर रहे लोगों को चला। हालांकि राहत बचाव करने के लिए दोनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मामले की पुष्टि सोलन एसपी गौरव सिंह ने की। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Bike collidedKandaghatकंडाघाटदो युवकों की मौतसड़क हदसासोलन