Big Breaking पंजाब में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका : पांच की मौत, 27 घायल
सिंघेवाला-फतुहीवाला के खेतों में रात 12:50 बजे हुआ हादसा, इमारत का बड़ा हिस्सा ढहा
इकबाल सिंह शांत
डबवाली (लंबी), 30 मई
लंबी हल्के के गांव सिंघेवाला-फतुहीवाला में गुरुवार देर रात एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया। हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 27 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को बठिंडा एम्स रेफर किया गया है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री की दो मंजिला इमारत पल भर में मलबे में तब्दील हो गई।
रात 12:50 बजे हुआ धमाका, फैक्ट्री में थी दो शिफ्टें
घटना गुरुवार देर रात करीब 12:50 बजे फैक्ट्री के पटाखा निर्माण यूनिट में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो शिफ्टों में करीब 40 मजदूर यहां काम करते थे, जिनमें अधिकांश प्रवासी उत्तर प्रदेश और बिहार से हैं। कई श्रमिक अपने परिवारों सहित फैक्ट्री परिसर में ही रह रहे थे।
तीन शव मलबे से निकाले, राहत कार्य जारी
राहत व बचाव कार्यों के दौरान अब तक मलबे से तीन शव निकाले जा चुके हैं। डेरा सच्चा सौदा की ग्रीन एस फोर्स राहत कार्य में जुटी हुई है और हाइड्रो मशीन की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। मौके पर एसपी (डी) मनमीत सिंह, लंबी के डीएसपी जसपाल सिंह व थाना किल्लियांवाली प्रभारी कर्मजीत कौर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया।
आप नेता की फैक्ट्री, हाथरस का ठेकेदार फरार
डीएसपी जसपाल सिंह ने बताया कि फैक्ट्री गांव के ही तरसेम सिंह की है, जो आम आदमी पार्टी से जुड़ा बताया जा रहा है। फैक्ट्री को लाइसेंस प्राप्त बताया गया है। यहां पटाखे बनाने का काम उत्तर प्रदेश के हाथरस निवासी ठेकेदार राजकुमार के जिम्मे था, जो हादसे के बाद से फरार है।
तेज धमाका, हरियाणा नंबर की गाड़ी से बक्से बरामद
विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई। घटनास्थल से कॉर्सेर कंपनी के तैयार पटाखों के बक्से और हरियाणा नंबर की एक लोडिंग गाड़ी (छोटा हाथी) भी बरामद हुई है, जिसमें कंपनी के खाली बक्से लदे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों की जुबानी
कारीगर अरुण सक्सेना ने बताया, “मैं फैक्ट्री के सामने खुले में सो रहा था। अचानक जोरदार धमाका हुआ और पूरी इमारत देखते ही देखते धराशायी हो गई। कई साथी घायल हो गए।”
जांच जारी, आगे होगी सख्त कार्रवाई
प्रशासन ने फिलहाल मृतकों की पहचान सार्वजनिक नहीं की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीएसपी जसपाल सिंह के अनुसार, राहत कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे हैं और पूरी जांच के बाद आगे की कानूनी