ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

शंभू पुलिस का बड़ा एक्शन, दो कुख्यात बदमाश दबोचे

शंभू पुलिस ने इलाके में दहशत का माहौल बनाने वाले दो कुख्यात गुंडों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जसजोत सलूजा और नमन मल्होत्रा के रूप में हुई है, जो 10 जुलाई, 2025...
Advertisement

शंभू पुलिस ने इलाके में दहशत का माहौल बनाने वाले दो कुख्यात गुंडों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जसजोत सलूजा और नमन मल्होत्रा के रूप में हुई है, जो 10 जुलाई, 2025 को गांव ननहेड़ा के कश्मीर सिंह पर हुए जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी थे। पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा के सख्त निर्देशों और एसपीडी इन्वेस्टिगेशन गुरबंस सिंह बैंस के आदेशों के तहत शंभू पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की।

Advertisement

घनौर के डीएसपी, श्री हरमनप्रीत सिंह चीमा ने प्रेस को जानकारी देते हुये बताया कि कश्मीर सिंह पर हुए जानलेवा हमले के बाद उनके बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस ने आधुनिक तकनीक और अपनी पैनी नजर का इस्तेमाल करते हुए कल, 23 जुलाई को इन दोनों गुंडों को धर दबोचा।

पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी नंबर भी बरामद कर ली है। गिरफ्तार किए गए आरोपियोंका आपराधिक रिकॉर्ड है।

जसजोत सलूजा पर पहले भी लड़ाई-झगड़े का मुकदमा दर्ज है, वहीं नमन मल्होत्रा भी कोतवाली थाने में धारा 324 और 323 आईपीसी के तहत दर्ज मुकदमे का सामना कर रहा है।

Advertisement