Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Punjab Police की बड़ी कार्रवाई:खनौरी बॉर्डर पर 60% रास्ता खुला, जल्द बहाल होगी आवाजाही

नरवाना, 20 मार्च (नरेंद्र जेठी) 13 महीने से बंद पड़े हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर हलचल बढ़ गई है। हरियाणा पुलिस ने सोमवार को बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए अवरोधकों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। पोकलेन और...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नरवाना, 20 मार्च (नरेंद्र जेठी)

13 महीने से बंद पड़े हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर हलचल बढ़ गई है। हरियाणा पुलिस ने सोमवार को बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए अवरोधकों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। पोकलेन और जेसीबी मशीनों की मदद से हाईवे पर बनाई गई दीवार तोड़ी जा रही है। प्रशासन के अनुसार, शाम तक रास्ता पूरी तरह खुलने की संभावना है, जिससे वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हो सकती है।

Advertisement

अवरोधक हटाने की प्रक्रिया तेज

हरियाणा पुलिस ने खनौरी बॉर्डर पर लगे अवरोधकों को हटाने के लिए सोमवार सुबह से ही काम शुरू कर दिया था। भारी मशीनों की मदद से अब तक 60% रास्ता खोल दिया गया है। सड़कों पर से कंक्रीट और लोहे के बैरिकेड्स को हटाया जा रहा है, ताकि यातायात बहाल किया जा सके। हालांकि, पंजाब की तरफ अभी भी कुछ अवरोधक मौजूद हैं, जिन्हें हटाने में समय लग सकता है क्योंकि यहां किसानों ने अस्थायी ठिकाने बना रखे थे।

क्यों बंद था बॉर्डर?

पंजाब-हरियाणा सीमा पर स्थित दातासिंह वाला-खनौरी बॉर्डर पिछले 13-14 महीनों से बंद था। किसान आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने इस मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया था, जिससे यातायात और व्यापार दोनों प्रभावित हुए। स्थानीय व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा, वहीं आम जनता को भी लंबी दूरी तय करनी पड़ी। परिवहन खर्च तीन गुना तक बढ़ गया था, जिससे आर्थिक गतिविधियों पर नकारात्मक असर पड़ा।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, भारी पुलिस बल तैनात

अवरोधकों को हटाने की कार्रवाई के बीच किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी है। बड़ी संख्या में पुलिसबल और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की तैनाती की गई है। प्रशासन का कहना है कि किसी भी असामाजिक तत्व को शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

स्थानीय लोगों और व्यापारियों को राहत की उम्मीद

बॉर्डर खुलने की खबर से स्थानीय लोग और व्यापारी राहत महसूस कर रहे हैं। एक व्यापारी ने बताया, "इस मार्ग के बंद होने से हमारा व्यापार ठप हो गया था। सामान की ढुलाई महंगी हो गई थी, लेकिन अब उम्मीद है कि स्थिति सामान्य होगी।" वहीं, स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्हें लंबे समय से वैकल्पिक मार्गों से यात्रा करनी पड़ रही थी, जिससे समय और ईंधन दोनों की बर्बादी हो रही थी

जल्द ही सामान्य होगी आवाजाही

प्रशासन के अनुसार, अगर सब कुछ योजना के अनुसार चला तो कुछ ही घंटों में यातायात बहाल कर दिया जाएगा। हालांकि, पंजाब की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए रास्ता पूरी तरह खुलने में थोड़ा और समय लग सकता है।

Advertisement
×