नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पंचायत की जमीन पर अवैध निर्माण ध्वस्त
संगरूर, 20 जून (निस)
पंजाब की धरती उग्र लोगों की धरती है और नशे के खिलाफ जंग में पंजाबी लोग सरकार का डटकर साथ दे रहे हैं। पंजाब में नशा तस्करी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, इसके लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। एसएसपी मालेरकोटला गगन अजीत सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई के दौरान गांव बागरियां में नशा तस्करों जंगीर कौर उर्फ जंगीर पत्नी लाल सिंह, दर्शन सिंह पुत्र प्यारा सिंह, बूटा सिंह पुत्र प्यारा सिंह, जसविंदर कौर उर्फ कुक्कर पत्नी बूटा सिंह, गुरप्रीत सिंह पुत्र पप्पू सिंह द्वारा पंचायती जमीन पर करीब 1092 वर्ग गज अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए गए हैं।
उन्होंने नशा बेचने वाले असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी कि पंजाब में अब नशे के खिलाफ जंग शुरू हो गई है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस अवसर पर समूची ग्राम पंचायत व बागरियां गांव के लोगों ने पुलिस की कार्रवाई का जोरदार स्वागत किया और कहा कि ऐसी कार्रवाई से नशा तस्करों के हौसले पस्त होंगे और पंजाब सरकार की समाज को नशा मुक्त बनाने की मुहिम सफल होगी।
उन्होंने कहा कि आप सभी के बुलंद हौसले की बदौलत यह जंग जीती जाएगी और पंजाब में नशा तस्करों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की इस मुहिम का लोगों द्वारा भी स्वागत किया जा रहा है और लोग बड़े स्तर पर नशा तस्करों की जानकारी पुलिस को दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज के सहयोग से हम बहुत जल्द इस बुराई को खत्म करने में सफल होंगे। उन्होंने लोगों का सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त किया।