भूपिंद्रा स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत
चंडीगढ़, 13 मई (ट्रिन्यू)
भूपिंद्रा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, पटियाला का कक्षा 12वीं का परिणाम इस बार भी शत प्रतिशत रहा। कामर्स ग्रुप के जश्नदीप सिंह ने 98.8 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया तनवी ने 97.6 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए दूसरा और अजीत सिंह और नीरज सिंगला ने 94.8 प्रतिशत अंक हासिल करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। सांइस ग्रुप के वरुण वर्मा ने 95.8 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। नवदीप कुमार ने 94.4 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए दूसरा तथा नमन गर्ग ने 92 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। आर्ट्स ग्रुप के छात्र अशनदीप सिंह ने 94.2 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। अपारप्रीत कौर ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा तथा मोहिका शर्मा ने 90.6 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल के प्रेजिडेंट गुरमीत अरोड़ा और प्रधानाचार्या इंदु शर्मा ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें तथा उनके माता-पिता को बधाई दी।