भारत विकास परिषद की ओर से मुफ़्त मेडिकल जांच शिविर आयोजित
भारत विकास परिषद की ओर से परिषद भवन में मुफ़्त मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मैक्स अस्पताल मोहाली के डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. संदीप गुप्ता, डॉ. डी.आर. गुप्ता, डॉ. अवनीत सेटिया और डॉ. श्रुति चौधरी...
भारत विकास परिषद की ओर से परिषद भवन में मुफ़्त मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मैक्स अस्पताल मोहाली के डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. संदीप गुप्ता, डॉ. डी.आर. गुप्ता, डॉ. अवनीत सेटिया और डॉ. श्रुति चौधरी ने विशेष रूप से पहुंचकर जरूरतमंद मरीजों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें दवाइयाँ तथा आवश्यक टेस्ट मुफ़्त प्रदान किए।
मुख्य अतिथि जतिंदर कुमार महता ने परिषद की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए हर प्रकार का सहयोग देने का भरोसा दिलाया। परिषद के प्रधान सुरिंदर सेटिया, प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ. एम.एल. वर्मा और कैशियर सुभाष पाशी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर को श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया है।
शिविर में लगभग 200 मरीजों ने अपनी जांच करवाई और जरूरतमंदों को दवाइयों व टेस्ट की सुविधा मुफ्त प्रदान की गई। यह परिषद भवन में आयोजित किए जाने वाले सातवें मासिक मेडिकल शिविर थे, जो बड़ी संख्या में लोगों को लाभ पहुंचा रहे हैं। परिषद ने भविष्य में भी इस तरह के शिविर लगातार आयोजित करने का आश्वासन दिया।

