भारत विकास परिषद ने परिषद भवन में लगाया मुफ़्त नेत्र जांच शिविर
भारत विकास परिषद की ओर से आज परिषद भवन में मुफ़्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन परिषद के प्रधान सुरिंदर सेठी की अगुवाई में किया गया। नेत्र जांच के लिए मिशन अस्पताल, अंबाला से डॉक्टरों की एक टीम ने पहुंचकर लगभग 250 ज़रूरतमंद लोगों की आंखों की जांच की। इस दौरान ज़रूरतमंदों को मुफ़्त दवाइयां और चश्मे भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर नगर परिषद के प्रधान नरिंदर शास्त्री ने विशेष अतिथि के रूप में पहुंचकर भारत विकास परिषद द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद एक राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था है, जो राजपुरा में हर माह मुफ़्त मेडिकल जांच शिविर आयोजित करती है। इसी क्रम में आज नेत्र जांच शिविर लगाया गया, जिसमें जांच के दौरान 60 लोगों को आंखों के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।
मिशन अस्पताल के डा. संजीव चौधरी ने भी परिषद की ओर से नियमित रूप से लगाए जाने वाले इन स्वास्थ्य शिविरों की प्रशंसा की और समाज सेवा के क्षेत्र में परिषद की सक्रिय भूमिका की सराहना की।
इस मौके पर विरेंद्र सेतिया, सुभाष पाशी सहित परिषद के अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
