मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भगवंत मान को मिली जान से मारने की धमकी

खालिस्तानी आतंकवादी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जान से मारने की धमकी दी है। अमेरिका में बैठे आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर धमकी दी है कि 15 अगस्त को...
Advertisement

खालिस्तानी आतंकवादी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जान से मारने की धमकी दी है। अमेरिका में बैठे आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर धमकी दी है कि 15 अगस्त को फरीदकोट में उसके आतंकवादी मुख्यमंत्री भगवंत मान को निशाना बनाएंगे। आतंकवादी ने लैंड पूलिंग मुद्दे पर पंजाब के लोगों को भड़काने की भी कोशिश की है। आतंकवादी पन्नू ने वीडियो में यह भी दावा किया है कि उसने अमृतसर के बस स्टैंड, खालसा कॉलेज, कुछ मंदिरों और अदालत परिसर में खालिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लिखे हैं। गुरपतवंत सिंह पन्नू भारत से फरार है और पिछले कुछ सालों से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को भी उसकी तलाश है। पंजाब के कई थानों में आरोपी के खिलाफ तीन दर्जन से ज़्यादा मामले दर्ज हैं। इस आतंकवादी के खिलाफ तस्करी समेत राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के मामले दर्ज हैं।

Advertisement
Advertisement