Before Marriage Fraud : दुबई से पंजाब आए दूल्हा से धोखाधड़ी, शादी से पहले दुल्हन लापता
Groom who came to Punjab from Dubai was cheated, bride goes missing before marriage
चंडीगढ़, 7 दिसंबर (भाषा)
Before Marriage Fraud: विवाह के लिए दुबई से आए एक व्यक्ति और उसके साथ 150 बारातियों को उस समय झटका लगा जब वे पंजाब के मोगा पहुंचे, जहां उन्हें पता चला कि दुल्हन गायब है और विवाह स्थल भी मौजूद नहीं है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दीपक कुमार (24) एक महीने पहले दुबई से जालंधर मनप्रीत कौर से शादी करने आया। कुमार कौर से तीन साल से सोशल मीडिया पर बात कर रहा था, लेकिन कभी मिला नहीं था। उन्होंने बताया कि घटना के बाद दूल्हे ने कौर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कुमार और कौर तीन साल पहले सोशल मीडिया पर जुड़े थे, लेकिन कभी आमने-सामने नहीं मिले। कुमार ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ जालंधर के मंडियाली गांव से मोगा में अपनी शादी के लिए आए थे, जहां दुल्हन के परिवार ने बुलाया था।
मोगा पहुंचने पर दुल्हन के परिवार ने बताया कि कुछ लोग उन्हें और उनके परिवार को विवाह स्थल तक ले जाएंगे। हालांकि, शाम पांच बजे तक इंतजार करने के बाद भी कोई नहीं आया। कुमार ने कहा कि उन्होंने स्थानीय लोगों से ‘रोज गार्डन पैलेस' स्थल के बारे में पूछा, लेकिन उन्होंने बताया कि मोगा में ऐसी कोई जगह नहीं है।
कुमार ने बताया कि वह दुबई में श्रमिक के रूप में काम करते हैं और पिछले तीन सालों से सोशल मीडिया के जरिए कौर के संपर्क में थे। कुमार ने कौर की तस्वीरें देखी थीं, लेकिन उससे कभी व्यक्तिगत रूप से नहीं मिले थे। अधिकारियों ने बताया कि दोनों के माता-पिता ने फोन कॉल के जरिए शादी की व्यवस्था की थी। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने पहले ही कौर को 50,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए थे।
कुमार के पिता प्रेम चंद ने बताया कि वह 150 बारातियों के साथ शादी में आए थे और उन्होंने पहले ही टैक्सी, खानपान और वीडियोग्राफर के लिए पैसे दे दिए थे। चंद ने बताया कि कौर के माता-पिता से फोन पर बात करने के बाद शादी तय की गई और मेहमानों को शादी के लिए आमंत्रित किया गया।
मोगा के सहायक उपनिरीक्षक हरजिंदर सिंह ने कहा कि उन्हें दीपक कुमार की ओर से शिकायत मिली है। उन्होंने बताया कि शिकायत तब दर्ज की गई जब दूल्हे का परिवार दुल्हन से संपर्क नहीं कर सका क्योंकि उसका फोन बंद था। उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है।