पुलिस छावनी बना बीड़ ऐशवन, महिलाओं सहित भूमि प्राप्ति संघर्ष कमेटी के दर्जनों नेता गिरफ्तार
संगरूर, 20 मई (निस)
भूमि प्राप्ति संघर्ष कमेटी ने आज संगरूर के निकट बीड़ ऐशवन में 927 एकड़ भूमि पर स्थायी मोर्चा स्थापित कर बेगमपुरा बसाने का एेलान किया था जिसके तहत पंजाब भर से हजारों कार्यकर्ता बीड़ ऐशवां पहुंचने वाले थे, लेकिन पुलिस ने सूर्योदय से पहले ही नाके लगाका क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। संघर्ष कमेटी के दर्जनों नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर भिन्न-भिन्न थानों में ले जाया गया। इसके अलावा पिछले दो दिनों से पुलिस मजदूर संगठनों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के घरों पर छापेमारी कर रही है और कई नेताओं को गिरफ्तार भी किया है।
संगरूर के निकट सोहियां रोड, खेड़ी, महला चौक और घड़ाचों सहित विभिन्न स्थानों पर पुलिस तैनात की गई है। मिट्टी से भरे टिप्पर सड़क पर खड़े कर दिए गए हैं। बीर ऐशवन के सामने ईलवाल-गग्गड़पुर सड़क भी बंद है, जिससे आसपास के गांवों के लोगों को असुविधा हो रही है। पता चला है कि जिले में कई स्थानों पर पुलिस ने बीर ऐशवन की ओर जा रहे मजदूरों को रोका और हिरासत में लिया। गिरफ्तार मजदूरों को पुलिस बस से संगरूर ले जाया गया।
पंजाब खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ज़ोरा सिंह नसराली और महासचिव लछमन सिंह सेवेवाला ने पंजाब पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारियों की निंदा की है और सभी नेताओं तथा मजदूरों की बिना शर्त रिहाई की मांग की है।