पंजाब का माहौल बिगाड़ने वालों से सावधान रहें : बलवीर सिंह
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने लोगों को आगाह किया है कि कुछ तत्व प्रदेश का माहौल खराब करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वही लोग, जिन्होंने पहले माहौल बिगाड़ा, अब दूसरों को नसीहतें दे रहे हैं। डॉ....
पटियाला के पंचायत भवन में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह दिव्यांग व्यक्तियों को सहायक उपकरण वितरित करते हुए। -निस
Advertisement
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने लोगों को आगाह किया है कि कुछ तत्व प्रदेश का माहौल खराब करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वही लोग, जिन्होंने पहले माहौल बिगाड़ा, अब दूसरों को नसीहतें दे रहे हैं। डॉ. बलबीर सिंह पटियाला के पंचायत भवन में अलिमको और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सहायक उपकरण वितरण समारोह में बोल रहे थे। इसमें 25.51 लाख रुपये की लागत से 231 दिव्यांगों को इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, वॉकर जैसे उपकरण बांटे गए। डॉ. बलबीर ने कहा कि बच्चों से जबरन भीख मंगवाने वालों का डीएनए टेस्ट पटियाला में जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने वालंटियर्स की सराहना करते हुए कहा कि सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है। समारोह में एडीसी नवनीत कौर, अलिमको के अधिकारी आलोक शाहू व अन्य मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×