मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

24 लाख के गबन के आरोप में बीडीपीओ और पूर्व सरपंच गिरफ्तार

भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान के दौरान विजिलेंस ने अमृतसर ज़िले के जंडियाला गुरु के तत्कालीन ब्लाक विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) लखबीर सिंह (जो वर्तमान में फ़िरोज़पुर ज़िले के ब्लॉक घाल खुर्द में तैनात हैं) और अमृतसर ज़िले की ग्राम...
Advertisement

भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान के दौरान विजिलेंस ने अमृतसर ज़िले के जंडियाला गुरु के तत्कालीन ब्लाक विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) लखबीर सिंह (जो वर्तमान में फ़िरोज़पुर ज़िले के ब्लॉक घाल खुर्द में तैनात हैं) और अमृतसर ज़िले की ग्राम पंचायत गहरी मंडी के पूर्व सरपंच मनजिंदर सिंह को 24,69,949 रुपये के पंचायती धन के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया है।

विजिलेंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह मामला गहरी मंडी गांव के एक निवासी की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। इसके बाद, विजिलेंस ब्यूरो की एक तकनीकी टीम ने वर्ष 2013 से 2017 तक उक्त ग्राम पंचायत को प्राप्त विकास निधि के गबन की जांच की। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि उक्त अवधि के दौरान इस ग्राम पंचायत को कुल 49,21,658 रुपये की धनराशि प्राप्त हुई और इसमें से केवल 1,00,000 रुपये ही खर्च किए गए। 17,37,900 रुपए खर्च किए गए, जिससे साबित होता है कि सरपंच मनजिंदर सिंह ने तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव करणजीत सिंह और उक्त बीडीपीओ लखबीर सिंह की मिलीभगत और साजिश के तहत 24,69,949 रुपए का गबन किया।

Advertisement

उन्होंने बताया कि जांच के आधार पर उक्त आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और आईपीसी की धारा 13(1)(ए), 13(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। विजिलेंस ब्यूरो के अमृतसर रेंज थाने में आईपीसी की धारा 201, 409, 420, 120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है।

Advertisement
Show comments