बठिंडा की भागू रोड 60 की बजाय 50 फुट होगी चौड़ी
दुकानें खाली करने और तोड़ने के लिए 30 अक्तूबर तक की मोहलत
बठिंडा शहर की स्थानीय भागू रोड के चौड़ीकरण को लेकर लंबे समय से चल रही खींचतान आखिरकार सौहार्दपूर्ण समझौते के साथ निपट गई है। फैसले के मुताबिक भागू रोड 40 से 60 फुट की बजाय अब 50 फुट चौड़ा होगी।
मेयर पदमनीत सिंह मेहता से बैठक के बाद दुकानदार-मकान मालिकों ने सहमति जताते हुए अपना विरोध खत्म करने का ऐलान किया। मेयर ने बताया कि निगम द्वारा पिछले लंबे समय से भागू रोड को चौड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है।
शहर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक और जाम की समस्या को देखते हुए यह कदम उठाना बेहद जरूरी था। शुरूआती योजना के तहत भागू रोड को 60 फुट चौड़ा करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन दुकानदारों और स्थानीय निवासियों द्वारा अपील की गई है कि सड़क को 50 फुट तक ही चौड़ा किया जाए और दुकानदारों की भावनाओं का सम्मान करते हुए अब उक्त रोड को 50 फुट चौड़ा
किया जाएगा।
मेयर मेहता ने बताया कि दुकानदारों ने त्योहारों के सीजन को ध्यान में रखते हुए दुकानें खाली करने और तोड़ने के लिए कुछ समय मांगा है। उन्हें 30 अक्तूबर तक का समय दिया गया है। इसके बाद किसी भी सूरत में भागू रोड चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। चौड़ीकरण के दौरान सड़क के दोनों ओर स्थित दुकानों और मकानों के कुछ हिस्सों को हटाया जाएगा।