मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Bathinda road accident: बठिंडी के तलवंडी साबो के पास नाले में गिरा ट्रक, एक की मौत

बठिंडा, 30 मई (ट्रिन्यू) Bathinda road accident: पंजाब के बठिंडा जिले के सब-डिवीजन तलवंडी साबो के गांव जीवन सिंह वाला के पास स्थित लसाड़ा नाले में शुक्रवार सुबह एक और दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह करीब 6 बजे सीमेंट से...
नाले में गिरा ट्रक। ट्रिब्यून
Advertisement

बठिंडा, 30 मई (ट्रिन्यू)

Bathinda road accident: पंजाब के बठिंडा जिले के सब-डिवीजन तलवंडी साबो के गांव जीवन सिंह वाला के पास स्थित लसाड़ा नाले में शुक्रवार सुबह एक और दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह करीब 6 बजे सीमेंट से भरा एक ट्राला अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा, जिससे ट्राले में मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी नाले में एक बस के गिरने से एक बच्चे समेत कई लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई घायल हुए थे। तब से गांववासी इस पुल को चौड़ा करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन और सरकार की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। गांववासियों का आरोप है कि पुल चौड़ा करने की बजाय वहां केवल स्पीड ब्रेकर बना दिए गए हैं, जो उल्टे हादसों की वजह बन रहे हैं।

मौके पर पहुंचे लोग। ट्रिब्यून

प्रशासन की ओर से ट्राले और उसमें फंसे कंडक्टर को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, हादसे के वक्त ट्राले का ड्राइवर छलांग लगाकर सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब हो गया।

Advertisement
Tags :
Bathinda road accidentHindi Newspunjab newsTalwandi Sabo newsतलवंडी साबो समाचारपंजाब समाचारबठिंडा सड़क हादसाहिंदी समाचार