Bathinda road accident: बठिंडी के तलवंडी साबो के पास नाले में गिरा ट्रक, एक की मौत
बठिंडा, 30 मई (ट्रिन्यू)
Bathinda road accident: पंजाब के बठिंडा जिले के सब-डिवीजन तलवंडी साबो के गांव जीवन सिंह वाला के पास स्थित लसाड़ा नाले में शुक्रवार सुबह एक और दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह करीब 6 बजे सीमेंट से भरा एक ट्राला अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा, जिससे ट्राले में मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई।
गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी नाले में एक बस के गिरने से एक बच्चे समेत कई लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई घायल हुए थे। तब से गांववासी इस पुल को चौड़ा करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन और सरकार की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। गांववासियों का आरोप है कि पुल चौड़ा करने की बजाय वहां केवल स्पीड ब्रेकर बना दिए गए हैं, जो उल्टे हादसों की वजह बन रहे हैं।
प्रशासन की ओर से ट्राले और उसमें फंसे कंडक्टर को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, हादसे के वक्त ट्राले का ड्राइवर छलांग लगाकर सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब हो गया।