स्वच्छता सर्वेक्षण पंजाब में बठिंडा नंबर-1, देश में 51वें पायदान पर
स्वच्छ भारत मिशन के तहत बठिंडा ने एक बार फिर खुद को पंजाब का ‘सबसे स्वच्छ शहर’ साबित कर दिया है। केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा घोषित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के परिणामों में बठिंडा ने राज्य में पहला और राष्ट्रीय स्तर पर 51वां स्थान प्राप्त किया है।
नयी दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नगर निगम कमिश्नर कंचन, एसई संदीप गुप्ता, सीएसओ सतीश बंडरवाल और सैनिटरी इंस्पेक्टर रमन शर्मा को यह पुरस्कार प्रदान किया। बठिंडा ने 50 हजार से 3 लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में यह उपलब्धि हासिल की है। मेयर पदमजीत सिंह मेहता ने इस सफलता का श्रेय नगर निगम के अधिकारियों, सफाई कर्मचारियों और शहरवासियों को दिया। उन्होंने कहा कि बठिंडा ने 98.5% अंक डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह, 100% सार्वजनिक स्थानों की सफाई और 99% कचरा प्रबंधन के लिए प्राप्त किए। बठिंडा ने 2018 से 2020 तक लगातार तीन साल राज्य में पहला स्थान पाया था। बीच के दो वर्षों में रैंकिंग गिरी, लेकिन इस बार शहर ने जोरदार वापसी करते हुए फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया है।