बठिंडा नगर निगम ने सफाई कर्मचारियों और सीवरमैनों को दिये सुरक्षा किट
नगर निगम बठिंडा के मेयर पदमजीत सिंह मेहता ने शुक्रवार को सफाई सेवकों व सीवरमैन की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए उन्हें सुरक्षा किट वितरित की। इस अवसर पर मेयर ने सफाई सेवकों व सीवरमैन को गम बूट, रेनकोट, दस्ताने,...
Advertisement
नगर निगम बठिंडा के मेयर पदमजीत सिंह मेहता ने शुक्रवार को सफाई सेवकों व सीवरमैन की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए उन्हें सुरक्षा किट वितरित की। इस अवसर पर मेयर ने सफाई सेवकों व सीवरमैन को गम बूट, रेनकोट, दस्ताने, मास्क, चश्मे, वाटर बॉटल, जैकेट, टी-शर्ट, कैप तथा सीवरेज की सफाई करने के लिए ऑक्सीजन फिल्टर सहित सेफ्टी किट भेंट किए। मेयर मेहता ने कहा कि सफाई सेवक व सीवरमैन शहर को स्वच्छ बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। ये समाज के असली हीरो हैं, जिनकी बदौलत बठिंडा शहर साफ-सुथरा और स्वस्थ माहौल में सांस लेता है।
उन्होंने कहा कि सफाई सेवकों व सीवरमैन की सुरक्षा और सम्मान का ध्यान रखना नगर निगम का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता में दिन-रात मेहनत करने वाले सफाई सेवकों व सीवरमैन के बिना किसी भी अभियान की कल्पना अधूरी है। उनकी सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना हमारी पहली प्राथमिकता है। इस मौके पर एसई श्री संदीप गुप्ता, सीएसओ सतीश कुमार, मैडम वंशिता पुरी, रजनी गर्ग, इंद्रजीत कौर, सफाई सेवक यूनियन के प्रधान सोनू सिरसवाल व सीवरेज बोर्ड वर्कर्ज यूनियन प्रधान रवि कुमार उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement