बरनाला नगर काउंसिल ने कई विकास कार्यों के टेंडर रद्द किये
शहर में विकास कार्यों के लिए नगर काउंसिल बरनाला ने अप्रैल 2024 में 30 करोड़ रुपए के टैंडर जारी किए थे। इसे लेकर ठेकेदारों में भी काफी उत्साह था। लोगों को उम्मीद जगी थी कि अब शहर में विकास कार्य रफ्तार पकड़ेंगे।
खास बात यह है कि इस दौरान नगर काउंसिल ने 3 बार टैंडर खोलने की नगर काउंसिल ने तारीख बढ़ा दी। आखिरकार नगर काउंसिल की तरफ से 7 जुलाई को कुछ टैंडर खोले गए। कुछ टैंडरों को 16 जुलाई को खोला जाना था लेकिन एन मौके पर नगर काुंसिल की तरफ से इन टैंडरों को रद्द कर दिया गया। इससे पार्षदों के साथ ही ठेकेदारों में भी नगर काउंसिल के खिलाफ रोष है। ठेकेदारों का कहना है कि पहले तो टैंडर खोल दिए गए बाद में इनको रद्द कर दिया गया। पार्षद गुरप्रीत सिंह, भाजपा नेता मंगल देव शर्मा, कांग्रेस नेता मखन शर्मा ने कहा कि उनको टैंडर रद्द करने में भ्रष्टाचार की बू आ रही है।
यह पहली बार हुआ है जब नगर काउंसिल ने टैंडर जारी कर रद्द कर दिए। वहीं इस बारे में प्रधान गुरजीत सिंह रामनवासिया ने कहा कि टैंडरों को लेकर उनको कुछ शंका थी इसलिए टैंडर रद्द किए गए हैं, जल्द ही इनको दोबारा खोला जाएगा ताकि शहर में विकास कार्य हो सकें।
23 मार्च को बैठक में हुआ था हंगामा
बता दें कि 23 मार्च को बरनाला नगर काउंसिल की बैठक हुई थी। इसमें विपक्षी पार्षदों ने जमकर हंगामा किया था। इसमें शहर के 31 वार्डों में 50 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए थे। विपक्ष के पार्षदों ने उनकी बात न सुनने के आरोप लगाते हंगामा किया था। कुछ कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया था कि जो प्रस्ताव उन्होंने दिए थे उनको पास नहीं किया गया। बैठक में बरनाला से कांग्रेस के विधायक कुलदीप सिंह काला ढिल्लों भी थे। तब नगर काउंसिल ने शहर में स्वागती गेट बनाने के लिए 2 करोड़ रुपए खर्च करने का मुद्दा रखा था जिस पर हंगामा हुआ था।