Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Barnala छत गिरने से बुजुर्ग दंपति की मौत, पोता गंभीर घायल

पंजाब में बाढ़ और बरसात का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार रात बरनाला जिले के गांव मौड़ नाभा में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। मजदूरी कर गुजर-बसर करने वाले एक गरीब परिवार का कच्चा घर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पंजाब में बाढ़ और बरसात का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार रात बरनाला जिले के गांव मौड़ नाभा में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। मजदूरी कर गुजर-बसर करने वाले एक गरीब परिवार का कच्चा घर अचानक भरभराकर गिर पड़ा। मलबे के नीचे दबकर बुजुर्ग दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका 12 वर्षीय पोता जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

मृतकों की पहचान करनैल सिंह (65) और उनकी पत्नी नरिंदर कौर (60) के रूप में हुई है। घायल पोते महकदीप सिंह को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

परिवार के सदस्य कुलवंत सिंह ने बताया कि हादसा देर रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ, जब उसके माता-पिता और बेटा कमरे में सो रहे थे। अचानक छत भरभराकर गिरी और सब मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने किसी तरह सबको बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दंपति को बचाया नहीं जा सका।

Advertisement
×